रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के मंडल चिकित्सालय में वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा जूनियर डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, लैबोरेट्री इंचार्ज, स्वास्थ्य कर्मी, सभी को कोविड-19 के मरीजों की देखरेख हेतू आवश्यक मानको एवं उनके इलाज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं अपने को कोविड-19 के संक्रमण से बचाते हुए मरीजों की देखभाल करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है ।

ट्रेनिंग के दौरान मास्क वीयरिंग, सैनिटाइजिंग, साइकोलॉजिकली पेशेंट केयर, पीपीई किट, वेंटिलेटर उपकरणों का संचालन, सोशल डिस्टेंस, पेशेंट केयर, सेंपलिंग आदि विषयों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है । अभी तक रायपुर रेल मंडल के चिकित्सा विभाग में 25 आइसोलेशन बेड, 112 बेड क्वॉरेंटाइन सेंटर में एवं 55 कोचों को आइसोलेशन कोच/क्वारन्टाइन में तब्दील कर कोविड-19 मरीजों के लिए व्यवस्थित कर रखें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here