कवर्धा:- शहर से मात्र 4 किमी दूर खुटू रोड स्थित घर मे एक शिक्षक अपने घर पर बड़ी मात्रा में कीमती लकड़ी रखकर तस्करी करता था। इसकी सूचना मुखबिर से वन विभाग की टीम को मिली। वन विभाग की टीम सुबह 7 बजे खुटू रोड स्थित घर पर घेरा बंदी कर छापा मारी कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि पोड़ी हाई स्कूल में शिक्षक हुकुम सिंह भास्कर दो नम्बर में तस्करी की कीमती लकड़ी खरीदकर बेचता था। वही अपने घर पर ही फर्नीचर का काम करवाता था। इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापा मार करवाई की गई। घर के अंदर रूम से 83 नग सागौन चिरान जब्त किया गया। जिसकी कीमत। एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। वन विभाग की टीम चलान कर लकड़ी की जब्ती कर कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here