रायपुर। राज्य के सबसे बड़े कपड़ा बाजार महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट-पंडरी के व्यापारी प्रतिष्ठानें (कपड़ा दुकानों) में डेढ़ माह से पड़े ताले कल सोमवार सुबह से खुल जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन से इसके लिए संभवत: अनुमति भी मिल गई है। लेकिन यह अनुमति सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक के लिए मान्य होगी। बताया जाता है कि महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट पंडरी के अनुसार आईजी वीपी मार्केट, टेक्सटाइल्स मार्केट, न्यू क्लॉथा मार्केट और जय हिन्द मार्केट को भी खोले जाने की अनुमति मिली है। बताया जाता है कि महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट पंडरी राज्य का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार है। इस बाजार से पूरे प्रदेश में तथा अन्य राज्यों में भी रेडिमेड कपड़ों और कपड़ों की अन्य वैराटियों का निर्यात होता है।

डेढ़ माह के लंबे लॉकडाउन के चलते यहां का व्यापार-व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा था। इससे व्यापारियों को रोजाना लाखों रूपए का नुकसान उठाना पड़ रहा थाा। व्यापारियों के लगातार मांग पर विचार करते हुए अब लॉकडाउन के डेढ़ माह बाद मार्केट को खोले जाने की अनुमति मिलने की सूचना आ रही है। बताया जाता है कि यह अनुमति सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मान्य होगी और इसके बाद व्यापारियों को अपनी-अपनी दुकानें फिर से बंद करनी होगी। शहर के अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए भी इसी तरह का समय तय कर दिया गया है। इससे आमजनों को काफी सुविधा मिल रही है। यह अनुमति इस माह के शनिवार और रविवार को छोड़कर शेष दिनों में मान्य होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here