file photo

रायपुर:- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। अजीत जोगी की मौजूदा स्थिति कोमा में है। कार्डियक अरेस्ट के बाद उपचार में जुटे चिकित्सकों ने उन्हें स्थिर तो कर लिया लेकिन सिटी स्कैन में पता चला है कि उनके मस्तिष्क में सूजन हैजिसको लेकर डॉक्टर्स चिंतित है। डॉक्टरों के अनुसार आनेवाले 48 घंटे बहुत अहम है और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा से राजनीति में आए अजीत जोगी वर्तमान में मारवाही क्षेत्र से विधायक हैं। वह 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के दौरान यहां के पहले मुख्यमंत्री बने तथा 2003 तक मुख्यमंत्री रहे। राज्य में 2003 में हुए विधानसभा के पहले चुनाव में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी से पराजित हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here