सुकमा। जिला पंचायत सदस्य आदम्म्मा मरकाम ने फोन के माध्यम से हमे सूचना दी है की रात के 30 मजदूर आए और आज सुबह 6 बजे के तकरीबन 45 मजदूर आए । आए हुए 75 मजदूरों को रुकने खाने की व्यवस्था कर दी गई है । और मजदूरों से जब आदम्मा मरकाम ने बात किया तो मजदूरों ने बताया की अभी भी लगभग 150 मजदूर और हैं । ये सभी मजदूर यूपी,झारखंड के है और ये भी भद्रादि पावर प्लांट में काम करने गए हुए थे । रोजगार और पैसे के अभाव से मजदूरों ने जंगलों के रास्ते अपने घर जाने को विवश हो गए ।

जिला पंचायत सदस्य आदम्मा मरकाम ने इस विषय मे अनुविभागीय अधिकारी कोन्टा को अवगत करा दिया है ।
अनुविभागीय अधिकारी हिमांचल साहू ने बताया के आज दोपहर के बाद उन्हें दोरनापाल लाया जाएगा । जगरगुंडा में उनके रहने खाने की व्यवस्था कर दी गई है । और कल आए हुए 67 मजदूरों को भी हम दोरनापाल ला चुके है इन्हें भी दोपहर के बाद जगरगुंडा से दोरनापाल लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here