रायपुर:- छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में तूफान एमफान के लिए तैयार रहना होगा. क्योंकि 17 और 18 मई को तूफान अपना असर दिखा सकता है. छत्तीसगढ़ में एमफान तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसका हल्का असर 16 मई की रात को देखने को मिला. 17 और 18 मई को भी छत्तीसगढ़ में इसका आंशिक असर होने की आशंका जाहिर की गई है.

बता दें कि एक माह के भीतर 9 वेस्टन डिस्टर्वेंस बने जो आमतौर पर तीन से चार बनते थे. एक आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2019 में 1 और 2 नवम्बर, 19, 5 और 6 नवम्बर को, 8 और 10 नवम्बर को 12 और 16 नवम्बर को, 18 और 24 नवम्बर को, 24 और 25 नवम्बर को, 25 और 28, व 28 व 29 नवम्बर को वेस्टन डिस्टर्वेंस हुआ. 3 वेस्टन डिस्टर्वेंस अफगानिस्तान में बना, लेकिन 06 वेस्टन डिस्टर्वेंस ने भारत के मौसम को प्रभावित किया. वहीं इस वर्ष अप्रैल और मई माह में बारिश, तेज अंधड़, आकाशीय बिजली गिरी साथ ही जमकर ओले भी गिरे.

तूफ़ान पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अधिक बनता है, पर अरब सागर की खाड़ी में बनना चिंता का विषय है. एफमान तूफान का आशिंक असर छत्तीसगढ़ में भी रह सकता है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here