रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या तेजी से लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में 24 मई तक  पॉजीटिव मरीजों की संख्या जहां 185 हो गई थी, वहीं सोमवार 25 मई को प्रदेश में 40 नये पॉजीटिव मरीज मिले है, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 225 पहुंच गई है। आज सर्वाधिक 30 मरीज मुंगेजी जिले में मिले है, जबकि धमतरी में 03 तथा रायपुर, कोरिया, राजनांदगांव, बिलासपुर व बलरामपुर में 01-01 मरीज मिला है।  हालांकि पूर्व में भर्ती मरीजों में 05 मरीज आज डिस्चार्ज भी किए गए है, जिसके बाद मरीजों की संख्या घटकर 220 हो गई है।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को प्रदेश में कोरोना के 36 नये पॉजीटिव मरीज मिले थे, वहीं आज सोमवार को फिर 40 नये मरीज मिले है।

इस तरह कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या प्रदेश में बढ़कर 225 पहुंच गई है। आज मिले मरीजों में 30 मुंगेली, 03 धमतरी, रायपुर, कोरिया, बिलासपुर, राजनांदगांव व बलरामपुर  जिले में 01-01 मिले है। इस प्रकार प्रदेश में पॉजीटिव मरीजों में सर्वाधिक 42 मुंगेली एवं 39 मुंगेली जिले में है। इसी प्रकार अन्य जिलों में क्रमश: कोरबा 13, राजनांदगांव 22, बालोद 16, बलौदाबाजार 17, कबीरधाम 10, जांजगीर 10, रायगढ़ 10, रायपुर 02, धमतरी 03, सूरजपुर 02, कोरिया 07, सरगुजा 06, बलमरामपुर 08, कांकेर 05, गरियाबंद 05, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही 03, बेमेतरा 02 एवं जशपुर में 01 पॉजीटिव मरीज है।  इधर आज मरीजों की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन इस बीच पूर्व में भर्ती 05 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।

इनमें 04 एम्स रायपुर और 01 मरीज कोविड अस्पताल अंबिकापुर से डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज किए गए मरीजों में कबीरधाम, गरियाबंद, बलौदाबाजार, बालोद व सूरजपुर के 01-01 मरीज है।  इस तरह वर्तमान में 220 पॉजीटिव मरीजों में 50 एम्स रायपुर में एवं 36 माना रायपुर कोविड अस्पताल में भर्ती है, वहीं अन्य मरीजों में बिलासपुर कोविड अस्पताल में 41, राजनांदगांव में 22, रायगढ़ में 11 एवं अंबिकापुर कोविड अस्पताल में 19 मरीजों को भर्ती किया गया है। वहीं आज मिले 40 मरीजों में 01 को राजनांदगांव भर्ती किया गया है, जबकि 39 मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here