धान की अवैध खरीदी-बिक्री एवं परिवहन पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश
ओवर लोडिंग वाहनों पर हो नियमानुसार कार्रवाई

सिंचाई योजनाओं के कियान्वयन में लाएं तेजी

कवर्धा, प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, आवास एवं पर्यावरण, वन, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने शानिवार को विश्रम गृह में अपने विभागों से सम्बद्ध जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी, उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव, कस्टम मिलिंग एवं किसानों को राशि भुगतान की जानकारी ली. उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी को धान खरीदी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में बारदानों की व्यवस्था करने के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि धान खरीदी के दौरान कोचियों-बिचैलियों द्वारा धान की अवैध खरीदी-बिक्री एवं परिवहन करते पाए जाने पर सख्ती से कार्रवाई करें और अवैध परिवहन के उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों को नहीं छोड़े. उन्होंने राज्य भंडार गृह निगम के अधिकारी को पंडरिया और बोडला में गोदाम निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने और जिला परिवहन अधिकारी को ओवरलोडिंग वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए.मंत्री श्री अकबर ने वन मंडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर से विभागीय गतिविधियों की सरसरी तौर पर जानकारी ली और उन्होने वन संरक्षण तथा वन्यप्राणियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।.उन्होंने गृह निर्माण मंडल एवं नगर निवेश के अधिकारियों को आवासीय कॉलोनियों में नाली निर्माण, पानी की समुचित व्यवस्था तथा नगर एवं ग्राम निवेश द्वारा मास्टर प्लान के तहत अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिए. श्री अकबर ने बैठक में उपस्थिति कार्यपालन अभियंता जल संसाधन बी.पी. सिंह को सिंचाई योजनाओं के कियान्वयन में तेजी लाने के साथ ही छीरपानी जलाशय में जल स्तर बढ़ाने हेतु फोक नदी से जोड़ने की योजना एवं भोरमदेव-सकरी फीडर से संबंधित सिंचाई योजना में तेजी से काम करने के निर्देश दिए. बैठक में खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में एक नवम्बर से अब तक 23 लाख 75 हजार क्विंटल धान की खरीदी हो चुका है. उपार्जन केन्द्रों से 17 लाख 88 हजार क्ंिवटल धान का उठाव हो चुका है. किसानों को उनके खाते में 453 करोड़ 41 लाख रूपए आॅनलाईन भुगतान किया जा चुका है. कस्टम मिलिंग के तहत मिलरों से 38 हजार 200 मीट्रिक टन चावल भंण्डर गृह में जमा कराया जा चुका है.बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कवर्धा विपुल गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर सह प्रभारी खाद्य अधिकारी अनिल सिदार, जिला परिवहन अधिकारी गौरव पाटले, कार्य पालन अधियंता हाऊसिंग बोर्ड रमेश गोडबोले, जिला विपणन अधिकरी उपेन्द्र खांडेकर, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं भूपेन्द्र ठाकुर, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम के.के. चन्द्राकर, शाखा प्रबंधक राज्य भंडार गृह निगम अशोक असाटी, सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश प्रीति देवांगन एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी चन्द्रवंशी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here