• परसों रात आया था कार्डियक अरेस्ट
  • तमाम उपचार के बाद भी हालत बनी हुई नाजुक

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत आज भी हिमो डायानामिकली स्थिर है। 27 मई की रात उनको कार्डियक अरेस्ट हुआ था, उसके बाद कल दिनांक 18 मई को दिन भर किए गए डॉक्टरों के अथक प्रयासों से श्री जोगी की स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है। कल अस्पताल के डा. पंकज ओमर, न्यूरोलॉजिस्ट डा. छत्रपाल सिंह साहू, कार्डियोलाजिस्ट डा. विनोद अग्रवाल, कार्डियो थोरासिक और वैस्क्युलर सर्जनन डा मनोज मोहराना, पल्मोनोलाजिस्ट डा. अमित असाटी एवं अन्य विशेषज्ञों ने श्री जोगी के सभी अंगों की जांच की। जोगी परिवार की सहमति लेकर डॉक्टरों ने कल दोपहर सामूहिक निर्णय लेते हुए बाहर से मंगवाकर श्री जोगी को एक विशेष इंजेक्शन लगाया। यह बहुत ही रेयर किस्म का इंजेक्शन है जिसका प्रयोग संभवत: छत्तीसगढ़ में बहुत कम हुआ है।

इस इंजेक्शन को लगाने के बाद श्री जोगी के परसों रात से तेजी से गिर रहे स्वास्थ्य में स्थिरता आई। कल शाम डा. पंकज ओमर और डा. छत्रपाल सिंह साहू ने जोगी परिवार की सदस्य डा. सोनल राजीव जोगी के माध्यम से भोपाल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डा. सूर्यप्रताप सिंह तोमर से श्री जोगी की चिकित्सकीय स्थिति और उनकी मेडिकल रिपोट्स पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा उपरांत डा. तोमर का मत रहा कि श्री जोगी का अब तक सर्वोत्तम पद्धति से ईलाज किया गया है और सभी उपलब्ध चिकित्सकीय विकल्पों का प्रयोग अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किया जा चुका है। डा. तोमर ने कहा कि इसी ईलाज को आगे जारी रखते हुए श्री जोगी की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाए। श्री जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here