राजनांदगांव। मुम्बई से कोलकाता जा रहे श्रमिकों की बस पलट गई और उसमें सवार 26 लोगों में से 6 लोग घायल हो गए। घटना राजनांदगांव से महज 5 किमी दूर हुई है। बताया जा रहा है कि ये कोलकाता से रोजी-रोटी की तलाश में मुंबई गए थे। लॉकडाउन के दौरान ये लोग मुंबई में फंस गए और वापस अपने शहर कोलकाता आने के लिए संसाधनों का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली तब उन्होंने हारकर जैसे-तैसे अपने गांव से रुपए मंगवाकर लगभग 1 लाख 66 हजार रुपये प्राइवेट बस किराये से की और मुम्बई से कोलकाता के लिए निकल पड़े।

लगभग 1 हजार किमी का सफर तय करने के बाद राजनांदगांव से महज 5 किमी दूर पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 26 श्रमिकों में से 6 को चोट लगी है, जिनमें फारूक मोकोल पिता पवन 24 वर्ष, मुनिदा खतून 20 वर्ष, कबीर पिता समर 18 वर्ष, मुकुंद कम्मुदिन 20 वर्ष, चंदन पिता ग्वाल 37 वर्ष, दीपंकर पिता गोपीनाथ 35 वर्ष, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here