मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के आठ न्यायाधीशों ने अपने निजी खर्चे से लगातार 10 दिनों तक प्रवासी मजदूरों के लिए पानी, भोजन, मिठाई फल का वितरण किया। खंडपीठ द्वारा लगातार तीन बार संजय जलाशय स्थित सेवा शिविर पर जाकर प्रवासी जरूरतमंद श्रमिकाें व उनके परिजनाें काे जूते-चप्पल, भोजन, मिठाई, फल व पानी की बोतल का वितरण किया। यह सब कभी लीगल एड डिपार्टमेंट, तो कभी निजी खर्चे के माध्यम से रजिस्ट्रार और प्रिंसिपल रजिस्ट्रार ने किया।

हाई कोर्ट के इंदौर खंडपीठ के न्यायाधीश जस्टिस सतीश शर्मा, जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव, जस्टिस रोहित आर्य, जस्टिस वंदना कसरेकर, जस्टिस विवेक रूसिया, जस्टिस वीरेंद्रसिंह, जस्टिस शिवकुमार अवस्थी, जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला ने पूरे 10 दिन तक प्रवासी श्रमिकाें की सेवा व उनके लिए अावश्यक सामग्री वितरण का प्लान तैयार किया।

इसके चलते पहले दिन संजय जलाशय रोड सेक्टर नंबर एक पर प्रिंसिपल रजिस्टर अनिल वर्मा, रजिस्ट्रार वीरेंद्र बहादुर सिंह, सीएमअाे गजेंद्रसिंह बघेल और उनकी टीम के द्वारा 500 भोजन के पैकेट, 500 मिठाइयों के, 500 फल के पैकेट, 500 पानी की बोतल की व्यवस्था की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here