दुर्ग। मेडिकल संचाकल को दवाइयों का फर्जी आर्डर देकर ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग डील के नाम से दवाइयों के थोक विक्रेता चंचल सेठिया आ. अखराज सेठिया निवासी पद्मनाभपुर दुर्ग की लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गौरव यादव निवासी पचरीपारा दुर्ग को गिरफ्तार किया है। 5 मई को गौरव यादव ने अपने मोबाईल नंबर 9303133410 से ड्रग डील के नंबर 4051872 पर चंदू मेडिकल स्टोर्स धमधा के नाम से 19,335 रूपये की दवाई का ऑर्डर दिया था। जिसे मेडिकल संचालक ने पारख गुड्स ट्रान्सपोर्ट काँग्रेस भवन दुर्ग से 6 मई को चंदू मेडिकल धमधा को भिजवाया था।

15 दिन बाद जब सेठिया ने चंदू मेडिकल स्टोर्स धमधा के संचालक से पेमेन्ट के संबंध में तकादा किया तब उसने कोई भी आर्डर देने से इंकार कर दिया। गैरेज में पता करने पर बताया गया कि, गौरव यादव ने खुद को चंदू मेडिकल का बताते हुए माल की डिलीवरी प्राप्त कर ली है। धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही प्रार्थी ने लिखित शिकायत आवेदन पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया जिस पर वरिष्ठ पुलि अधीक्षक अजय यादव ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। पुलिस टीम नेे आरोपी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और कार्टून में दवाइयों की जगह अन्य वस्तु रखकर पारख गुड्स ट्रान्सपोर्ट से रवाना करने की जानकारी आरोपी को फोन पर दी। घेराबंदी कर इंतजार कर रही पुलिस ने गैरेज में पहुँचते हुए आरोपी गौरव यादव को धर दबोचा। मामले में भादवि की धारा 420 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही कर रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली राजेश बागड़े, सहायक उप निरीक्षक जयराम यादव, आरक्षक अरूण मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here