रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल में इन दिनों दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी चल रही है। कोविड-19 के चलते बीच में ही स्थगित की गई परीक्षा के बाद अधिकारियों से राय-शुमारी की गई। अब प्री-बोर्ड में छात्रों के प्राप्तांक के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार कर इसे जारी किया जाएगा।

माशिमं सूत्रों ने बताया कि मार्च में शुरू हुई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस माहांत तक जारी कर दिया जाएगा। वहीं जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी, उन विषयों में छात्र-छात्राओं को प्री-बोर्ड परीक्षा मेंं प्राप्तांक के आधार पर मूल्यांकन करते हुए अंक दिया जाएगा। वर्तमान में जिन विषयों की परीक्षाएं हो चुकी थी, उनका मूल्यांकन कार्य संपन्न हो चुका है और टेबलिंग का काम युद्ध स्तर पर जारी है। टेबलिंग का काम इस सप्ताह पूरा होने की उम्मीद जताई गई है। इसके पश्चात माशिमं परीक्षा परिणाम जारी कर देगा। सूत्रों ने बताया कि इस बार 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम कोविड-19 के चलते प्रभावित हुआ है, ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि माशिमं इस बार अधिकांश विद्यार्थियों को फेल नहीं करेगा और अधिकांश परीक्षार्थियों को पास कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here