दस हज़ार रुपये ले रहा था रिश्वत, एसीबी की कार्रवाई

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लुंड्रा के लेखापाल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई अंबिकापुर रिंग रोड में नमनाकला पेट्रोल पंप के नजदीक की है। एसीबी के डीएसपी गौरव मंडल ने रिश्वत की रकम के साथ लेखापाल को रंगे हाथों पकडऩे की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि शिक्षक के स्वत्व के भुगतान के लिए परिवार के सदस्यों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था लेकिन रिश्वत नहीं देने के कारण स्वत्वों का भुगतान नहीं किया जा रहा था तब एसीबी से शिकायत की गई थी। शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर गुरुवार को एसीबी की टीम ने लेखापाल को रंगे हाथों पकडऩे की योजना बनाई। योजना के तहत नमनाकला रिंग रोड में शिक्षक को बुलाकर कलर वाले रुपये दिये। जैसे ही लेखापाल ने दस हजार रुपए लिया, पहले से ही मुस्तैद एसीबी की टीम में उन्हें धर दबोचा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here