बसना पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत हो रही कार्रवाई

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति वन्य जीव जंतु पेंगेलिन को अवैध रूप से पकड़कर उसकी तस्करी कर बेचने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 09,39(1)(बी)20,50(ए,बी ),51 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली कि बसना क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव जंतु को अवैध रूप से पकड़ कर कुछ लोग बेचने की फि राक में है जिसपर बसना पुलिस को निर्देश जारी किए गए इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पिरदा से बलौदा बाजार के मार्ग पर कुछ लोग दुर्लभ वन्य जीव को वैन में रखकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं ।

सूचना पर ग्राम चनाट और ग्राम दलदली के बीच पुलिया के पास नाकाबंदी की गई जहां एक ओमनी वैन क्रमांक सीजी 22 के 1557 आती हुई दिखाई दी जिसके आगे डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 06 जी एफ 7418 एवं पीछे प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 एबी 6721 जा रही थी पुलिस ने पायलटिंग कर रहे डीलक्स मोटरसाइकिल को रोका पूछताछ में चालक ने अपना नाम उत्तम कुमार यादव उम्र 42 वर्ष दलदली थाना बसना बताया पश्चात ओमनी वैन को नाकेबंदी के दौरान रोका गया जिसमें सवार वाहन चालक ने अपना नाम गोविंद बरिहा उम्र 35 वर्ष पिरदा बलौदा बाजार बताया पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसके पीछे एक दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन रखा हुआ मिला इसी दौरान पीछे से आ रही प्लैटिना वाहन को भी रोका गया जिसके चालक ने अपना नाम कीर्ति लाल पटेल उम्र 53 वर्ष धुपेदडीह चौकी भंवरपुर थाना बसना बताया। जब कड़ी पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि बारनवापारा के जंगल से गोविंद बरिहा द्वारा जाल लगाकर पकड़ा गया है और उसे बेचने की फिराक में तीनों घूम रहे थे
पेंगुलिन की कीमत करोड़ों में
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पैंगोलिन का शिकार कर उसकी तस्करी किए जाने की सूचना बलौदा बाजार सहित गरियाबंद की पुलिस को भी थी लेकिन आरोपियों को पकडऩे में महासमुंद पुलिस को सफलता मिली उन्होंने बताया कि इस दुर्लभ वन्य जीव की विदेशों में कीमत करोड़ों में है इसे साल खपरी के नाम से भी जाना जाता है जो कि हमेशा ही विभिन्न भ्रांतियों के कारण तस्करी का शिकार होता रहा है । उन्होंने बताया कि इस दुर्लभ जीव जंतु को वन विभाग को सौंपा जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर भी मौजूद थे। इस पूरी कार्यवाही मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा तेंदुलकर साहु एवं अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पटेल थाना प्रभारी सुश्री वीणा यादव उपनिरीक्षक लक्ष्मी नारायण साहू प्रधान आरक्षक राकेश सिकरवार व बसना थाना स्टाफ का योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here