धमतरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के अनुशंसा पर धमतरी एवं कुरूद विधानसभा के दो प्रमुख युवा नेता आनंद पवार, एवं नीलम चन्द्राकर के साथ रामदत्त शुक्ला, प्रभातराव मेघावाले, रजत चन्द्राकर, विजेन्द्र साहू, मोहन साहू, महिम शुक्ला, योगेश साहू, नेहरू साहू व अनेक कार्यकर्ताओं का कांग्रेस प्रवेश जिला कांग्रेस कार्यालय धमतरी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन के द्वारा गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया गया। आनंद पवार एवं नीलम चन्द्राकर ने पार्टी प्रवेश के बाद बताया की वे कांग्रेस पार्टी के रीति- नीति एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सफ ल शासन काल में किसानों, गरीबो, मजूदरों एवं सभी तबकों के लिए संचालित कार्य योजनाओं से प्रभावति होकर हम कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर रहे है ताकि हम पार्टी को और मजबूत करने में अपनी अहम योगदान दे सके।

साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा की जिले के दो युवा नेता आनंद पवार, नीलम चन्द्राकर सहित अन्य साथियों के द्वारा तात्कालिक परिस्थितियों के कारण कांग्रेस से दुरी बना लिये थे लेकिन उनका भरोसा कांग्रेस जैसी मजबूत व विशाल पार्टी पर ही बना रहा तथा इन सभी ने अपने भूल स्वीकार करते हुए कांग्रेस की मुख्यधारा में लौट आने का निश्चिय किया जिसका आज हम कांग्रेस प्रवेश कर उनका स्वागत करते है। इनके प्रवेश से निश्चित ही जिले मे संगठन मजबूत होगी, जिससे आगामी विधानसभा की तीनों सीटों पर कांग्रेस कब्जा करेगी और लोकसभा सहित अन्य सभी चुनाव में कांग्रेस विजय हासिल करेगी। पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी एवं महापौर विजय देवांगन ने कांग्रेस प्रवेश पर खुशी व्यक्त की एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here