•  श्रमिक के परिवार को जन सहयोग से 5 हजार रूपए की सहायता उपलब्ध कराई गई
  •  परिवार को कल ओडिशा सीमा में सराईपाली तक छोड़ा जाएगा

राजनांदगांव। जिला प्रशासन द्वारा समाज सेवी संस्था बढ़ते कदम के सहयोग से डेंगनाडीह पदमपुर जिला बरगढ़ ओडिशा के प्रवासी श्रमिक स्वर्गीय प्रहलाद मिर्जा की आज यहां लखोली मुक्तिधाम में अंत्येष्टि की गई। प्रहलाद मिर्जा की बीते शनिवार को देवादा के पास तबियत बिगडऩे के बाद आकस्मिक मृत्यु हो गई। स्वर्गीय श्री मिर्जा के 8 वर्षीय पुत्र गोवर्धन ने मुखाग्नि दी। स्वर्गीय मिर्जा परिवार सहित नांदेड़ के ईट भट्टी में काम करने गए थे। लॉकडाउन के चलते काम बंद होने के कारण उनका परिवार ट्रक से अपने घर ओडिशा लौट रहा था। शनिवार को देवादा के पास खाना खाने के लिए रूके थे। इसी दौरान उनकी तबियत बिगडऩे से मौत हो गई।

कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देश पर मृत श्रमिक के परिवार को राजनांदगांव के रैन बसेरा में रूकवाया गया। मृतक के कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद आज अंतिम संस्कार किया गया। जिला अस्पताल राजनांदगांव में पोस्ट मार्टम कराया गया। अपर कलेक्टर श्री ओंकार यदु ने जन सहयोग से इक्कठा की गई 5 हजार रूपए की राशि मृतक के परिवार को प्रदान की । जिला प्रशासन द्वारा गाड़ी की व्यवस्था कर स्वर्गीय प्रहलाद मिर्जा के परिवार को कल सराईपाली जिला महासमुद तक छोड़ा जाएगा। लखोली मुक्तिधाम में मृतक प्रवासी श्रमिक के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे, तहसीलदार रमेश मोर, बढ़ते कदम के गुरूमुख वाधवा, प्रकाश वाधवानी, घनश्याम वाधवानी तथा सुनील लेखवानी भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here