file photo
  • शुक्रवार को 103 डिस्चार्ज हुए, 70 नये संक्रमित भी मिले
  • एक और हुई मौत, मृत्यु उपरांत रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी
  • मौतों का आकड़ा बढ़कर 10 हुआ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित नये मरीजों के मिलने के साथ-साथ अब भर्ती मरीजों की संख्या तेजी से घटने भी लगे है। शुक्रवार को 103 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, हालांकि 70 नये मरीज भी मिले है। जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 735 से घटकर 703 हो गई है। वहीं कल एक बीमार व्यक्ति की मौत भी हुई है जिसकी मृत्यु उपरांत रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव मिली है। इस तरह राज्य में कोरोना से मौतों का आकड़ा 10 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना के संभावित कुल 120523 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया है, जिनमें 2018 संक्रमित मरीज पाये है। इनमें   आज डिस्चार्ज हुए मरीजों को मिलकर कुल 1305 मरीज ठीक हो चुके है। इस तरह वर्तमान में 703 मरीज सक्रिय है जिनका ईलाज जारी है।  कोरोना से राज्य में मौतों की बात करें तो आज एक और मौत हो गई। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार यह मौत राजनांदगांव जिले में हुई है, जहां पूर्व में किसी बीमारी के कारण भर्ती मरीज की मृत्यु के उपरांत उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पायी गयी है। इस मौत के बाद राज्य में कोरोना पीडि़त मरीजों की मौत का आकड़ा 10 पहुंच गया है। ०००

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here