बदलते छत्तीसगढ़ में एक अहम् अवसर

रायपुर. राजनीति का अपना ककहरा होता है कितनी भी नाराजगी हो मुस्करा कर मिलना पड़ता है विरोधियों को गले भी लगाना पड़ता है प्रदेश  के तीन धुर विरोधी सात फरवरी को एक मंच पर नजर आने वाले हैं. ऐसे समय जब भाजपा सत्ता से बाहर है और कांग्रेस की सरकार है तब आईएनएच चैनल जिसे हरिभूमि पत्र समूह ने कुछ महीनों पूर्व अधिग्रहित किया है  ने टाटा स्काई के लांचिग अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बतौर मुख्य अतिथि, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को मुख्य वक्ता और पन्द्रह सालों तक प्रदेश में काबिज रहने वाले रमन सिंह को कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए आमंत्रित किया है. जाहिर सी बात है कि जब तीनों नेताओं से अनुमति मिल गई होगी तभी कार्ड में नाम भी छापा गया है. मीडिया से जुड़े लोग और राजनीति के पंड़ित इस कार्यक्रम का अलग-अलग अर्थ ढूंढ रहे हैं, लेकिन जानकारों का कहना है कि तीन महारथियों का एक साथ मंच पर रहना कार्यक्रम को दिलचस्प बना सकता है.

वैसे राजनीति के धुंरधरों को एक मंच पर लाना आसान नहीं होता, लेकिन यह कमाल हरिभूमि के हिमांशु द्विवेदी ने कर दिखाया .. बहरहाल अंतागढ़ टेपकांड, झीरम घाटी, नान SIT सहित अन्य तरह की जांच प्रारंभ होने के बाद बदलापुर-बदलापुर जैसी चीख-पुकार के बीच सात फरवरी को नेताओं के चेहरों के हाव-भाव को एक साथ देखना-पढ़ना और उन्हें सुनना रोचक  हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here