अक्सर हम अपने चेहरे की सुंदरता पर तो बहुत ध्यान देते हैं और इनकी देखभाल के लिए तमाम उपाय अपनाते हैं. मगर इस बीच हमारे अंडरआर्म्स ऐसे ही रह जाते हैं. डार्क अंडरआर्म्स की याद तब ही आती है जब हमें स्लीवलेस कपड़े पहनने होते हैं. दरअसल, हम जो कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल करते हैं उनमें मौजूद केमिकल्स आदि की वजह से भी अंडरआर्म्स की स्किन काली पडऩे लगती हैं और बेजान सी हो जाती है. ऐसे में अन्य अंगों की तरह इनकी भी देखभाल किए जाने की जरूरत है. कुछ घरेलू उपाय अपना कर डार्क अंडरआर्म्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. हम आपको बताते हैं डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय.

नींबू एक एंटीऑक्सीडेंट होने के साथ-साथ नेचुरल ब्लीच का काम भी करता है, वहीं शहद स्किन को हाइड्रेट करके उसे मुलायम बनाता है. अंडरआर्म्स को साफ करने के लिए नींबू के छिलके लें. इन छिलकों पर कुछ बूंदें शहद की डालें. इसके बाद इसे डार्कअंडरआर्म्स की स्किन पर रगड़ें. कुछ देर बाद इसे साफ कर दें. लगातार कई सप्ताह तक यह तरीका अपनाने से अंडरआर्म्स की डार्क स्किन साफ होने लगेगी.

इसके अलावा बेसन और गुलाब जल के पैक में थोड़ा सा दही मिला कर भी पेस्ट तैयार किया जा सकता है. इसको भी अंडरआर्म्स की स्किन को साफ करने के काम में लिया जा सकता है. इसे कुछ देर स्किन पर लगा रहने दें और इसके सूख जाने पर हल्के हाथ से धीरे-धीरे इसे रगड़ कर साफ कर लें और सादी पानी से धो लें. सप्ताह में कम से कम चार दिन इस तरीके को अपनाएं और इससे अपनी स्किन को साफ करें. कुछ ही समय में फर्क नजर आने लगेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here