• तस्करों से 01 करोड़ 30 लाख 65 हजार कीमत का एक हजार किलोग्राम गांजा बरामद
  • तस्करी में प्रयुक्त ट्रक, स्वीफ्ट डिजायर कार एवं 05 नग मोाबाईल भी बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने गुरूवार को अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पायी। माना थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा से भरा एक ट्रक के साथ एक स्वीफ्ट डिजायर कार भी पकड़ी है जिसमें गांजा तस्करी में शामिल लोग सवार थे। इस तरह कुल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं ट्रक से एक हजार किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ 30 लाख 65 हजार रूपये आंकी गयी है।

आईजी आनंद छाबड़ा एवं एसपी आरिफ एच. शेख ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में इस मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को जानकारी दी कि आज सुबह मुखबिर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि  जगदलपुर की ओर से अभनपुर होते हुए एक ट्रक क्रं-सीजी04डीएफ6177 में अवैध मादक द्रव्य गांजा भरा है एवं एक स्वीफ्ट डिजयार सफेद रंग की कार उसके आगे पीछे सुरक्षा हेतु चल रही है। इस सूचना के बाद रायपुर थाना प्रभारी माना को गांजा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए माना की विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने नाकाबंदी डुमरतराई माना मोड के पास ट्रक एवं कार को पकड़ा। ट्रक की जांच करने पर करीब एक हजार किलोग्राम अवैध मादक द्रव्य गांजा मिला। पुलिस ने ट्रक और कार में बैठक आरोपियों विजय कवासी पिता सोनिया कवासी  27 साल सा. करसता गुडा कमवाडा मलकानगिरी उडिसा, सोनधरसीरा पिता चैतु सीरा  40 वर्ष  असना थाना कोटपाट जिला कोरापुट उडिसा से 200 किग्रा, सूरज दास पिता सुबोध दास 30 वर्ष सा. एमपी 26 थाना मलकानगिरी जिला मलकानगिरी उडिसा से 150 किगा एवं कार स्वीफ्ट डिजायर ओडी 10 एच 0714 के चालक नजीम खान पिता अजीम खान 24 वर्ष सा. कोटपाट थाना कोटपाट जिला कोरापुट उडिसा से 250 किग्रा एवं स्वीफ्ट डिजायर कार क्रं. ओडी 10 एफ 0710 के साथ मिले सरोरा प्रसाद स्वयं पिता निरंजन स्वयं  29 वर्ष सा. सुसा आंडी थाना कोटपाट जिला कोरापुट उडिसा से 150 किग्रा, अब्दुल गफ्फार पिता दीप मोहम्मद खान 22 वर्ष सा. बोरीगुमा थाना बोरीगुमा जिला कोरापुट उडिसा मिले से 250 किग्रा सभी कुल कीमत 01 करोड़ 30 लाख 65 हजार जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 91 जाफौ का नोटिश देने पर कोई दस्तावेज नही पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं0 66/20 धारा 20ख एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा अवैध रूप से मादक द्रव्य गांजा को अवैध बिक्री पर ले जाना परिवहन करना स्वीकार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here