रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने अपने यात्रियों को कोविड-19 महामारी से सुरक्षित रखने बड़ा कदम उठाया है। रायपुर स्टेशन पर जनरल थरमो चैकिंग के आलावा 2 ऑटो थरमो चैकिंग एंड टिकट वेरिफिकेशन मशीन लगाई गई है। जो यात्रियों को सुरक्षित और स्वच्छ यात्रा में सहभागिता के साथ रेलवेकर्मियों को भी सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराएगी। इस प्रणाली से रेलवे स्टेशन परिसर में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले यात्रियों के टिकटों, शरीर के तापमान का संपर्क रहित सत्यापन किया जा सकेगा।यह सिस्टम वेब कैमरा से लैस है। यात्रियों को पहचान प्रमाण के साथ अपना टिकट दिखाने के लिए निर्देशित किया जाता है। कैमरे से कैप्चर किया जाता है और जांच के लिए इमेज को मॉनिटर पर प्रदर्शित किया जाता है।

टिकट सत्यापन होने के बाद, यात्री को आगे की स्क्रीनिंग के लिए स्टेशन परिसर में प्रवेश/निकासी की अनुमति दी जाती है। सिस्टम थर्मल स्कैनर-कम-कैमरा से भी लैस है। ये यात्री की फोटो और शरीर के तापमान को लेती है, जिसे मॉनिटर पर प्रदर्शित करती है। यात्रियों को मॉनिटर पर हरी झंडी मिलने के बाद ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाती है। यदि यात्री का शरीर का तापमान अधिक है कोविड 19 प्रोटोकाल अनुसार आवश्यक प्रक्रिया की जाएगी।मंडल रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने उन्नत तकनीक अपनाए जाने पर संबंधित अधिकारियों- कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने इसे यात्रियों के लिए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कारगर उपाय बताया। इस उन्नत तकनीक से समय की बचत होगी। प्रवेश द्वार पर भीड़ से बचाव होगा। रायपुर रेल मंडल अपने यात्रियों की कोरोना महामारी से सुरक्षा,संरक्षा और अन्य सभी यात्री सुविधाओं व्यवस्था में सदैव सक्रिय और तत्पर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here