निलंबन की खबरों से फिर चर्चा में आये आई पी एस मुकेश गुप्ता

रायपुर. नान घोटाले में SIT जांच के अलावा पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर की शिकायतों पर हो रही जांच का सामना करने वाले आई पी एस मुकेश गुप्ता फिर चर्चा में हैं. उनके खिलाफ शिकायतों का पिटारा खुलता ही जा रहा है , आज खबर मिली की  राज्य सरकार ने उनके ख़िलाफ़ एफ आई आर दर्ज होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया है.

यह निलंबन उन के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज किए जाने के बाद किया गया है. नान की जाँच के लिए बनी SIT ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है.
मुकेश गुप्ता छत्तीसगढ सरकार मे डीजी पद पर पदस्थ हैं. वे निलंबित होने वाले प्रदेश के दूसरे आईपीएस हैं, इसके पहले बस्तर एसपी मयंक श्रीवास्तव का निलंबन हो चुका है.
मुकेश गुप्ता से सरकार सख़्त नाराज है और यह कोई छुपी बात नही है. बहरहाल कल देर शाम उनका निलंबन आदेश जारी हो चुका है.
ख़बरें हैं कि कल देर शाम उनका निलंबन आदेश तब जारी किया गया जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुँच चुके थे.दिल्ली जाने के ठीक पहले CM भूपेश बघेल से अधिकारियों ने चर्चा की और पूरे मसले की जानकारी दी जिसके बाद CM भूपेश बघेल ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए.

इस संबंध में चर्चा किये जाने पर निलंबन  की पुष्टि मुख्यमंत्री के करीबियों ने की है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here