धमतरी:- ग्राम सिलघट में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। ससुराल वालों पर हत्या करने का संदेह मायके वालों ने जताया है। भखारा पुलिस के मुताबिक ग्राम सिलघट निवासी लिलेश्वर निषाद की पत्नी जया बाई की लाश बीते 25 जून की दोपहर उसके कमरे में बिस्तर पर पड़ी मिली थी। मृतका के ससुर रामचन्द्र निषाद ने थाने पहुंचकर बताया कि 24 जून को जया बाई ने मायके जाने की बात कहीं थी, पर उन्होंने मना कर अगले दिन जाने कहा था। इस कारण उसने मायके वालों को फोन कर बुलाया था। 25 जून को सुबह 9 बजे वह अपनी चाय दुकान खोलने चला गया और जया का पति लिलेश्वर भी सब्जी-फल बेचने चला गया।

इसके बाद घर पर जया के साथ उसकी बूढ़ी सास ही थी मोबाईल की घंटी बजने पर सास ने कमरे में जाकर जया को जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठी। इसके बाद उसकी मौत हो जाने की जानकारी परिजनों को मिली। पुलिस ने दो डाक्टरों की टीम से नवविवाहिता का पोस्ट मार्टम कराया। डाक्टरों ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने और मृतिका को 9 माह का गर्भ होने की पुष्टि की इसके बाद पुलिस ने धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका के मायका पक्ष का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या ससुराल वालों ने ही की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here