धमतरी:- जिला पंचायत सदस्य खूबलाल कुर्रे के साथ जोरातराई रेत खदान में मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी नागू चन्द्राकर की सूचना देने वाले को पुलिस ने 5 हजार रूपए देने की घोषणा की है। वारदात के एक हफ्ते बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम है। उसकी कार पिछले दिनों महासमुन्द जिले के पटेवा से जब्त की गई थी। इस मामले में प्रार्थियों ने 70 लोगों के िखलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जबकि कुरूद पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ ही जुर्म दर्ज किया है और अब तक सिर्फ आठ लोग ही गिरफ्तार किए गए है। मुख्य आरोपी नागू चन्द्राकर समेत 7 लोग अब तक फरार है।

एसपी बीपी राजभानू ने बताया कि आरोपियों विरूद्ध कुरूद थाने में एससीएसटी एक्ट, लूट, डकैती सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में मुख्य आरोपी का सुराग देने वाले को 5 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा भी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here