file photo

तहसीलदार ने छापा मारकर किया कार्यवाही

रायपुर। तहसीलदार ने सूचना पर बिना परमिशन लाकडाउन के दौरान अन्य राज्य से 17 मजदूरों को लाकर कंपनी में काम कराने व रखने की जानकारी पर अपनी टीम के साथ छापा मारकर कंपनी संचालक व प्रबंधक के खिलाफ धारा 188, 269 के तहत कार्यवाही किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धरसींवा नायब तहसीलदार ने मुखबिर की सूचना पर लॉकडाउन के दौरान बिना परमिशन बाहर प्रांत के मजदूरों को उरला इंडस्ट्रीयल एरिया में सौरव रोलिंग मिल कन्हेरा रोड उरला कंपनी संचालक एवं प्रबंधक के द्वारा 10 मजदूरों को लाकर काम कराने व रखने के जुर्म में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं अलंकार एलाईड प्राईवेट लिमिटेड गुमा उरला के संचालक एवं कंपनी प्रबंधक के दौरान 7 मजदूरों को बिना परमिशन अन्य राज्य से लाकर कंपनी में लाकडाउन के दौरान काम कराने व रखने के जुर्म दर्ज किया गया है। तहसीलदार द्वारा टीम के साथ छापा मार कार्यवाही के समय दोनों कंपनी में 17 युवकों को बिहार से लाकर काम कराया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here