demo pic

रायपुर। इंडियन इस्पात नामक फैक्ट्री में बीते दिन हुए हादसे में 13 मजदूरों के झुलस जाने के बाद सभी का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। रावाभाटा के बंजारी मन्दिर के समीप स्थित का यह फैक्ट्री है। कंपनी में हादसा सुबह उस समय हुआ। जब फर्निश में ईंगार्ड निर्माण का काम चल रहा था। तभी भट्टी से गर्म लोहा ले जाने वाला लेडल टूट कर नीचे गिर गया।

जिससे चारों ओर आग फैल गई और वहां काम करने वाले 13 मजदूर आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद सभी को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा कंपनी द्वारा मशीनों का सही रख रखाव नहीं करने की वजह से हुआ है। मामले में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here