• कवर्धा से पैसे लेकर बिलासपुर जा रहा था व्यापारी
  • पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए जगह जगह पर की जा रही हैं नाकेबंदी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन लगातार कड़ाई कर रही है इसके बावजूद भी यहां लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही है गुरुवार सुबह छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शहर से बिलासपुर जा रहे राइस मिल के दो कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाऊडर डालकर 70 लाख की लूट हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है।

कवर्धा के एएसपी अनिल सोनी ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लूट की वारादात आज सुबह 10 बजे के आस-पास की है। राइस मिल के दो कर्मचारी स्कूटी में 70 लाख रुपए लेकर जा रहे थे इसी बीच पांडातराई और कुंडा थाने के बीच जंगलपुर के पास बाइक सवार लुटेरों ने उनसे बैग छीन लिया। लुटेरों ने पहले इनकी आंखों में मिर्च पाऊडर डाला और इससे पहले की दोनों संभल पाते बैग छीनकर फरार हो गए। राइसमिल के कर्मियों ने पुलिस को बताया कि बैग में 70 लाख रुपए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here