file photo
  • एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1044 पहुंची
  • रायपुर जिले में सर्वाधिक 87 मरीज मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को फिर 184 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है, जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1044 पहुंच गई है। हालांकि आज 49 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। नये मिले मरीजों में सर्वाधिक 87 रायपुर जिले में मिले है।   स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रात 8 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार आज 184 नये मिले मरीजों में जिलेवार क्रमश: इस प्रकार है- रायपुर 87, राजनांदगांव 26, दुर्ग 25, मुंगेली 09, गरियाबंद 08, धमतरी 07, बेमेतरा व कबीरधाम में 04-04, बिलासपुर 03, बलौदाबाजार 02, बालोद, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, नारायणपुर और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले से 01-01 मरीज शामिल है। वहीं आज डिस्चार्ज हुए 49 मरीजों में क्रमश: रायपुर 26, कांकेर, सरगुजा व बिलासपुर से 03-03, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, बस्तर, नारायणपुर, दुर्ग व राजनांदगांव से 02-02, रायगढ़ व बीजापुर से 01-01 मरीज शामिल है।  छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 4265 संक्रमित पाये गये है, जिनमें से 3202 स्वस्थ हो चुके है, वहीं 19 की मौत हुई है। वर्तमान में 1044 एक्टिव मरीज है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here