बीजापुर। बोधघाट परियोजना का क्रियान्वयन बीजापुर और दंतेवाड़ा जिला अंतर्गत जारी है। जिसका विरोध करने तथा ज्ञापन सौंपने के लिए जाने वाले ग्राम पंचायत बेंगलुरु के ग्रामवासी सहित सरपंच को बारसूर पुलिस के द्वारा रोका दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि इस संबंध में चर्चा हो चुकी है। डिप्टी कलेक्टर ने 144 धारा लागू होने का हवाला देते हुए कहा कि भीड़ इक_ा करना अपराध है। ग्राम पंचायत बेंगलुरु के सरपंच और ग्रामीण बीजापुर जाने की बात कहते हुए समाचार लिखे जाने तक अड़े हुए थे।

ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन के द्वारा बोधघाट परियोजना हेतु सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है इसके लिए क्षेत्र के तमाम लोगों को तथा जनप्रतिनिधियों को सूचना दिए बगैर कार्य प्रारंभ करने की योजना बनाई जा रही है इसलिए हमें मजबूर होकर शासन-प्रशासन के समक्ष बात रखने हेतु ज्ञापन सौंपने के लिए बीजापुर जा रहे थे। इसी बीच थाना बारसूर में हमें रोक कर हमारे अधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here