नई दिल्ली:- दिल्ली के एम्स में एक मरीज (Patient Admitted at AIIMS) ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पिछले कुछ महीनों में एम्स में आत्महत्या की ये तीसरी घटना सामने आई है। फिलहाल वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

दक्षिण जिला डीसीपी अतुल ठाकुर के अनुसार मृतक राजमणि (35) मध्य प्रदेश के सतना का रहने वाला था। पांच-छह महीने पहले उसकी आंत का ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद से ही वह एम्स में भर्ती था। आज सुबह उसने अस्पताल के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है।

कुछ ही दिन पहले दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 25 वर्षीय एक जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर ने छात्रावास की दसवीं मंजिल से छलांग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि मृतक की पहचान अनुराग के रूप में की गई है और वह मनोविज्ञान विभाग में जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अनुराग डॉक्टर छात्रावास में रहता था और कथित तौर पर शाम पांच बजे वह छात्रावास की दसवीं मंजिल से कूद गया था।

इससे पहले भी एक अपनी मां का इलाज कराने आई लड़की ने खुदकुशी कर ली थी। पिता जब दवा लेने गए थे उसी वक्त वो गायब हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद लड़की की लाश मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here