file photo

पिछले दिनों एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई थी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की पंडरिया  विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर ने एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद अपने परिवार व क्षेत्र की जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 14 दिनों के लिए हॉम क्वारेंटीन में जाने का निर्णय लिया है।  उन्होंने इसकी सूचना खुद कवर्धा अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला सर्विलेंस अधिकारी को भी दे दी है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को विधायक के कवर्धा स्थित निवास में पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही भी पूर्ण कर दी है।

गत गुरूवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर, महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती अनीला भेडिय़ा के साथ बिलासपुर गई  थी। बताया जाता है कि बिलासपुर में मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा के साथ जिस महिला पुलिस अधिकारी की ड्युटी लगाई गई थी उसकी रिपोर्ट ड्युटी के दौरान ही कोरोना पॉजिटिव आ गई। जिसके बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई और आननफानन में मंत्री के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से हॉम क्वारेंटीन होने की सलाह दी गई है। जिसे ध्यान में रखते हुए पंडरिया विधायक श्रीमती चन्द्राकर ने भी कवर्धा लौटते ही अपने आपको हॉम क्वारेंटीन कर लिया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से 14 दिनो तक विधायक निवास न आने की अपील की है। अतिआवश्यक कार्यो के लिए मोबाईल पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here