आयशर वाहन में 37 मवेशियों को भरकर ले जा रहे थे नागपुर कत्लखाना

राजनांदगाव। आयशर वाहन में भरकर कत्लखाने 37 मवेशियों को ले जाते पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के पुलिस चौकी चिचोला में मुखबिर की सूचना मिली की रायपुर की ओर से एक आयशर वाहन में अवैध रुप से मवेशी भरकर लाने की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार 17 जुलाई को करीब 10 बजे के आस-पास जी.ई..रोड छुरिया मोड़ के पास नाकाबंदी कर एक आयशर वाहन क्रमांक एमएच 27 बीएक्स 2108 को रोककर जांच की इस दौरान वाहन चालक शहजाद खान, एवं सुरज निमावत की बातों पर संदेह होने पर गाड़ी की तलाशी लेने पर 37 मवेशी गाड़ी के अंदर मिले। जिसमें से 5 मवेशी मृत अवस्था में थे। सभी जानवरों को एक साथ बिना चारा,पानी के अंदर भरकर लाया जा रहा था। जांच के दौरान वाहन में 17 नग गाय, 06 नग बछिया, 13 नग बछडा, 01 नग बैल जिसमें 05 नग मवेशी मृत हालत में मिला तब चालक को पशु परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात की मांग की गई जो कोई कागजात नही मिला।

वाहन में बैठे चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम शहजाद खान यशोधरा नगर वार्ड नंबर 06 पीलीनदी नागपुर महाराष्ट्र का होना बताया एवं दुसरा व्यक्ति अपना नाम सुरज निमावत साकिन गोहराट नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताया। पुछताछ में पता चला की मवेशियों को नागपुर कत्ल खाना ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आयशर वाहन कीमत करीब 8 लाख रुपये को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम ,छत्तीसगढ़ पशु परिवहन अधिनियम ,मोटव्हीकल एक्ट सहित अन्य मामलों में अपराध दर्ज कर मवेशियों को जब्त कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here