निर्धारित समय के लिए दुध, फल,सब्जियां, मेेडिकल व पेट्रोल पंप ही खुलेंगे

रायपुर। राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 22 जुलाई से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। लॉकडाउन इस बार पहले से भी सख्त होगा। इस दौरान दुध,सब्जी व फल एवं पेट्रोल पंप को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी यहां तक कि किराना की दुकानें भी खोलने की अनुमति नही होगी। मेडिकल दुकानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति होगी। इस सबंध में सोमवार को कलेक्टर एस भारती दासन ने एक प्रेस कॉन्फे्रंस लेकर जानकारी दी।
कलेक्टर भारतीदासन और एसएसपी अजय यादव ने कहा कि यह फैसला कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस बार लॉकडाउन में ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। किराने की दुकानों को भी बंद रखा जाएगा। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ फ ल, सब्जी, दूध की दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने की छूट दी गई है। इसके अलावा पेट्रोल पंप को सुबह 6 से दोपहर 3 बजे तक खोलने की अनुमति मिली है। वहीं मेडिकल दुकानों को 24 घंटे खोलने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान रायपुर शहर में परिवहन सेवाओं को बंद रखा जाएगा साथ ही शहर की सीमाएं सील रहेंगी किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं सुबह 10 बजे के बाद से बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here