आवास एवं पर्यावरण मंत्री सहित कई मंत्री एवं पदाधिकारी होगें अतिथि

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन व्दारा रायपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ आज 21 जुलाई दोपहर 2.00 बजे प्राधिकरण के न्यू राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण करेगे। इस अवसर पर परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास पंजीयन एवं स्टाम्प मंत्री जयसिंह अग्रवाल, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष व रायपुर नगर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और महापौर एज़ाज ढ़ेबर विशेष रुप से उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम में कई नव नियुक्त निगम – मंडलों के पदाधिकारी भी शामिल होगे।

68 वर्षीय सुभाष धुप्पड़ ने 1968 से अपने राजनैतिक, सामाजिक क्षेत्र में सहभागिता की शुरुआत की थी। वे पेशे से किसान और आटोमोबाईल व्यवसायी हैं। 1980 में वे नगर पालिक निगम रायपुर के पार्षद और स्थायी समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। युवक कांग्रेस की सदस्यता ले कर वे पार्टी के कई पदों पर रहें। वे कई वर्षों तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रहे। धुप्पड़ विवेकानंद आश्रम रायपुर के माध्यम से रामकृष्ण मिशन के कार्यकमों में नियमित हिस्सेदारी निभाते रहे हैं। वे नेशनल एसोसियेशन फॉर ब्लाईंड रायपुर केन्द्र के माध्यम नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here