demo pic

रायपुर। कोविड 19 के बढ़ते मामले को देखते हुये भाठागांव उपस्वास्थ्य केन्द्र भाठागांव में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच की जा रही है,जांच के दौरान एक व्यक्ति अपनी पत्नी के पाजिटिव आने पर स्वयं की रिपोर्ट कैसे निगेटिव आई कहकर लोगों की भीड़ एकत्रित कर संक्रमित मरीजों को अस्पताल ले जाने आई वााहन को देखकर निगम कर्मचारी व मेडिकल स्टॉप के साथ विवाद करने लगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोन 6 के उप अभियंता पुकेश कुमार साहु 30 वर्ष ने पुरानीबस्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि बमलेश्वरी मंदिर के पास भाठागांव थाना पुरानीबस्ती के द्वारा कोरोना जांच शिविर उप स्वास्थ्य केन्द्र भाठागांव में लगाया गया है। जांच के दौरान एक व्यक्ति ने स्वयं की रिपोर्ट निगेटिव व पत्नी का रिपोर्ट पाजिटिव आने पर कोरोना संक्रमितों को ईलाज के लिये अस्पताल ले जाने एंबुलेंस आने पर आसपास के लोगो को भीड इकठ्ठा कर मेडिकल स्टाप एवं नगर निगम कर्मचारी/अधिकारियो से विवाद कर संक्रमण फैलाने का खतरा उत्पन्न किया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 188,269,270 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here