रायपुर। अभी-अभी 88 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि रायपुर में 80 नए मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह बेमेतरा से 7 व दुर्ग से 1 कोरोना मरीज की पहचान हुई है। इससे पहले देर शाम जारी बुलेटिन में 338 मरीजों की पहचान होने की जानकारी दी गई थी। इनमें रायपुर में 164,राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 19, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोंडागांव और कोरबा से 14-14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर और सरगुजा से 9-9, सूरजपुर से 8, जांजगीर चांपा से 6, जशपुर से 3, बालोद बलौदाबाजार बिलासपुर और दंतेवाड़ा से 2-2,महासमुंद और गरियाबंद से 1-1 मरीज मिले थे। इस तरह से शुक्रवार को अब तक कुल 426 कोरोना मरीज की पहचान हुई है। आज रायपुर से कुल 244 मरीजों की पहचान हुई है। 180 लोगों को स्वस्थ होने पर आज डिस्चार्ज किया गया है। 2 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 6819 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। इनमें 4567 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक 36 मौत की पुष्टि की गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 2216 पहुंच चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here