file photo

तपकरा इलाके में हाथियों से दहशत, ग्रामीण कर रहे रातजगा

जशपुर। बिती रात हाथी के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। खदेडऩे के दौरान दल मे से एक हाथी ने ग्रामीण के उपर हमला कर दिया जिससे ग्रामीण के जबड़े मे गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है ग्रामीण को रात मे ही वन विभाग के कर्मचारियो ने अच्छे ईलाज के लिये शासकीय देवशरण जिला चिकित्सालय जशपुर पहुंचा दिया है जहां घायल ग्रामीण का ईलाज चल रहा है। घायल का नाम लाल साय (45) बताया जा रहा जो बनमुंडा का रहने वाला है। तपकरा वन परिक्षेत्र के वनपरिक्षेत्राधिकारी अभिनव केशरवानी ने बताया कि बिती रात पत्थलगांव की ओर से गौतमी दल तपकरा से लगभग 20 किलोमीटर दूर सहसपुर लकराघारा गांव के आस-पास घुस आया था। वन विभाग की टीम भी मौजूद थी इसी दौरान एक ग्रामीण के उपर हाथी हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया है।

आपको बता दें तपकरा वन परिक्षेत्र मे दो हाथियो का दल विचरण कर रहा है । गौतमी दल मे 14 की संख्या मे हाथी हैं वहीं दूसरे दल मे 9 की संख्या मे हाथी है। क्षेत्र मे हाथियो कि मौजूदगी से ग्रामीण सहमे हुए हैं। क्षेत्र मे कई गांव ऐसे हैं जहां के ग्रामीण हाथी के डर से रतजगा करने को मजबूर हैं। अभी कुछ दिन पहले ही हाथी के आतंक से परेशान तपकरा से लगे झिलीबेरना के एक ग्रामीण ने अपने बाड़ी के चारो तरफ लगे कंटीले तार मे विद्युत प्रवाह कर दिया था, विद्युत प्रवाह कंटीले तार के चपेट मे आने से 30 साल के नर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले मे ग्रामीण रंजीत किसपोट्टा को वन विभाग कुनकुरी न्यायालय मे पेश किया था । न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जशपुर जिला जेल दाखिल करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here