रायपुर। पूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल तीन नक्सलियों को एनआइए ने गिरफ्तार किया है। बीते दिन नकुलनार के लक्ष्मण जायसवाल, अरनपुर इलाके के ककाड़ी गांव के रमेश कुमार कश्यप और किरंदुल इलाके के टिकनपाल की लिंगे ताती को गिरफ्तार कर एनआइए कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने इन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

गौरतलब है कि विधायक भीमा मंडावी 9 अप्रैल 2019 को लोकसभा चुनाव के प्रचार से लौट रहे थे। तभी कुआकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी गांव के पास नक्सलियों ने उनकी गाड़ी को विस्फोट से उड़ा दिया था। इस घटना में भीमा मंडावी के साथ उनकी सुरक्षा में तैनात छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के चार जवानों को मौत हो गई थी। मामले में 10 अप्रैल 2019 को कुआकोंडा थाने में नक्सलियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, 396, 307 और 120-बी, शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 5, 13 (1) (ए), यूए (पी), 38 और 39 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।

शहीद जवानों के हथियार भी नक्सलियों ने लूट लिए थे। जिसके बाद मामला 17 मई 2019 को ‘एनआइएÓराष्ट्रीय जांच एजेंसी को सुपुर्द किया। एनआइए ने 7 अप्रैल 2020 को टिकनपाल से भीमा ताती और मडकाराम ताती को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ में पता चला कि लक्ष्मण जायसवाल नकुलनार में किराना की दुकान चलाता है। उसी ने आइइडी ब्लास्ट के लिए बिजली के तार, विस्फोटक सामग्री व अन्य सामान उपलब्ध कराया था। रमेश कश्यप व लिंगे ताती घटना में शामिल रहे। इन्होंने नक्सलियों को रसद उपलब्ध कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here