दंतेवाड़ा। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 30 जुलाई की सुबह थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अरनपुर के सरपंच पारा, बण्डीपारा, कोण्डापारा में नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 03 अगस्त तक मनाये जा रहे शहीद सप्ताह मनाये जाने की मुखबिर सूचना पर थाना अरनपुर का बल, डीआरजी दन्तेवाड़ा, सीआरपीएफ 111 बटालियन कंपनी अरनपुर की संयुक्त पुलिस पार्टी नक्सलियों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु रवाना हुई थी कि ग्राम अरनपुर बण्डीपारा के जंगल में घेराबंदी कर 01 महिला नक्सली केएएमएस अध्यक्ष पोदिये मण्डावी उर्फ लक्ष्मी उर्फ कोसी उम्र 25 वर्ष निवासी ध्रुवापारा अरनुपर को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिला नक्सली केएएमएस अध्यक्ष 22 जुलाई 2020 को नहाड़ी के जंगल पहाड़ में जनअदालत लगाकर अपने अन्य नक्सली साथी बंजरग वेट्टी एवं माण्डवी भीमा निवासी ध्रुवापारा पोटाली के हत्या करने की घटना में शामिल थी। इसके अलावा गिरफ्तार महिला नक्सली पुलिस पार्टी की रैकी करना, रोड़ खोदकर मार्ग अवरोध करना, माओवादी संगठन के बड़े कैडर के लिये दैनिक उपयोग की सामग्रियों की व्यवस्था करना साथ ही नक्सली विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने का काम करती थी। गिरफ्तार महिला नक्सली पर 01 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here