कोंड़ागांव। जिले के थाना विश्रामपुरी अंर्तगत लोहाडोंगरी पारा के प्रार्थी कृष्ण कुमार यादव पिता कंवल यादव के द्वारा 22 जुलाई को लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि 15-16 जुलाई के दरम्यानी रात्रि को 03 व्यक्तियों द्वारा पूजा पाठ जादू टोना का दिखावा करते हुए ठगी को अंजाम देते हुए प्रार्थी के घर से सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम लेकर फरार हो गये। पुलिस लगातार पतासाजी में लगी हुई थी, शुक्रवार को आरोपी तिलक मण्डावी पिता स्व. तुलाराम मंडावी उम्र 26 वर्ष सा. कौंदकेरा दंतापारा थाना विश्रामपुरी को गिरफ्तार कर प्रकरण के अन्य आरोपीगण दारासिंह मंडावी को नगरी जिला धमतरी से, पंचराम मंडावी दंतापारा कौंदकेरा को नगरी जिला धमतरी से, एवं आरोपी सुदेश मंडावी को पुरूर जिला बालोद से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुरी में अपराध क्र. 42/2020 धारा 420, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान प्रकरण में 385 भा.द.वि. जोड़ी गई है। प्रकरण के अन्य आरोपीगण दारासिंह मंडावी पिता स्व. मदन लाल मंडावी उम्र 40 वर्ष जो कि घटना कारित करने के दौरान सिरहा बना था को नगरी जिला धमतरी, पंचराम मंडावी पिता स्व. तुलाराम मंडावी उम्र 30 वर्ष एवं आरोपी सुदेश मंडावी पिता स्व. तुलाराम मंडावी उम्र 21 वर्ष को पुरूर जिला बालोद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पहचान परेड की कार्यवाही की गई, जिसमें प्रार्थीगण द्वारा आरोपियों का सहीं पहचान किया गया।

आरोपीगणों के द्वारा छल एवं ठगी कर प्राप्त किये गये सोने चांदी के गहने जिसमें 02 जोड़ी सोने का टॉप्स, सोने का सात पत्ती वाला 01 मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी का पायल, 02 नग चांदी की अंगूठी, 01 नग तांबे की अंगूठी एवं पांच हजार रूपये नगद कुल जुमला किमत 65 हजार रूपये अलग-अलग स्थानों से बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपीगणों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आज न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर केन्द्रीय जेल दाखील की जावेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here