स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री कमल नारायण शर्मा की प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रात राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन का नई साज-सज्जा के साथ लोकार्पण किया। उन्होंने स्मारक परिसर में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री कमल नारायण शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय और पन्नालाल पण्ड्या सहित स्वर्गीय कमल नारायण शर्मा के भाई चंद्रप्रकाश शर्मा और पुत्री सविता पाठक को शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीयश्री  कमल नारायण शर्मा की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला. अपनी बातों को बेबाक तरीके से रखने के लिए रायपुर में कोई नाम जाना जाता है तो वह कमल नारायण शर्मा जी का नाम है. हमें फक्र है कि हम ऐसे महापुरूष की नगरी में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद स्मारक भवन स्वतंत्रता संग्र्राम आंदोलन में योगदान देने वाले महापुरूषों की याद को संजोया गया है. आज यह नई साज-सज्जा के साथ लोकार्पित हुआ है.

हर रविवार को यहां आयोजित किए जाने वाले लाईट एण्ड साउण्ड कार्यक्रम के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों विशेषकर शहीद वीर नारायण सिंह के बारे में बताया जायेगा, जिससे युवा और बच्चे उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में जान सकेंगे. मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक भवन को नवीन साज-’सज्जा के साथ निर्माण करने के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पदाधिकारियों को बधाई दी. कार्यक्रम के प्रारंभ में  स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में देश ओर प्रदेश के महापुरूषों के योगदान पर आधारित लाईट एव साउण्ड लेजर शो प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, रायपुर नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, विधायक कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, अनिता योगेन्द्र शर्मा, नगर निगम रायपुर के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, नेताप्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर सहित निगम के पार्षदगण, कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ शेख, नगर निगम के आयुक्त शिव अनंत तायल, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता डी.के.अग्रवाल सहित प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here