file photo

जशपुर। जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के समडमा गांव के जंगल में हाथी के हमले से एक किसान की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव का रहने वाला 55 वर्षीय बाबूलाल अपने एक अन्य साथी के साथ सोमवार को खेत की रखवाली करने के लिए गया हुआ था। शाम को घर वापस आने के दौरान इनका सामना क्षेत्र में भटक रहे एक दंतैल हाथी से हो गया। हाथी ने दौड़ा कर बाबूलाल को सूंड में लपेट कर जमीन में पटक दिया और फिर पैर से कुचल दिया। इससे ग्रामीण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

बाबूलाल के साथ चल रहा ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचा कर भाग कर गांव पहुंचा और अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारीदी। मृतक बाबूलाल के परिजन को इस घटना के बारे में बताया गया। इसके बाद वन विभाग की मदद से ग्रामीणों और परिजनों ने मृत ग्रामीण के शव को शनिवार को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा हो जाने और बारिश की वजह से वे उसे तलाश नहीं पाए। दूसरी तरफ लोगों में उस हिंसक दंतैल हाथी से सामना होने का भी भय था। काफ ी मशक्कत के बाद जंगल मे वन विभाग की टीम ने ग्रामीण का शव बरामद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here