demo pic

महासमुंद। जिले में रूपये, पैसे व सामान की चोरी के साथ अब अज्ञात चोरों ने पशुओं की भी चोरी शुरु कर दी है। पिछले दो तीन दिनों में बकरा चोर गांव-गांव में सक्रिय हो गए हैं। अब तक 29 नग बकरा व बकरी चोरी हो गई है। जिसमें 12 नग बकरा व 17 नग बकरी है। जिसकी कीमत एक लाख 6 हजार रूपए आंकी गई है। अज्ञात चोरों ने तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खट्?टीडीह, पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम गोंगल व जोरातराई एवं खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम हाड़ाबंद में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोर बकायदा वेन लेकर चोरी करने पहुंच रहे हैं, और रात में घटना को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि बकरा मालिकों ने इसकी रिपोर्ट ने में दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक चोर पुलिस के कब्जे से बाहर है। पुलिस अब चोरी हुए बकरा व बकरी को पतासाजी में जुट गई है।
कोठे से आठ बकरा चोरी
पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई अज्ञात चोरों ने बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात गांव के लखन पटेल के यहां से प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने कोठा में बंधे चार नग बकरा व 2 बकरी को चुरा लिया। उसे मारूति वेन में भरकर ले गए। जब प्रार्थी ने आवाज सुना और उठकर कोठे की ओर जाकर देखा तो चार बकरा व दो बकरी नहीं थी। चोरी गई पशुओं की कीमत 22000 रूपये आंकी गई है। इसी प्रकार अज्ञात चोरों ने ग्राम गोंगल में भी दुलेश्वर पटेल के यहां रात दो बजे प्रवेश कर कोठे में बंधे 2 नग बकरा को चुराकर ले गया। जसकी कीमत 24000 रूपये आंकी गई हैं।
फ ार्म हाउस से तीन बकरा व बकरी चोरी
खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम हाड़ाबंद ओवरब्रिज पुल के नीचे फार्म हाउस में पुरानी बस्त टूरीहटरी रायपुर निवासी अंकुर अग्रवाल पिता जगदीश अग्रवाल खेती किसानी के साथ बकरी व मुर्गी पालन करता है। उसके फार्म हाऊस में 24 नग बकरा-बकरी थे। 18 अगस्त रात सात बजे बकरा-बकरी के शेड दरवाजा बंद करके फार्म हाऊस के कमरे में सोने चला गया था। 19 अगस्त सुबह जब वह बकरी व बकरा को शेड से बाहर निकालने गया तो, देखा कि अज्ञात चोरों ने सीमेंट के बने शेड को तोड़ दिया। जब बकरा व बकरी की गिनती की तो, दो बकरी व एक बकरा नहीं था। जिसे अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। चोरी गई मवेशी कीमत 30 हजार रूपये आंकी गई है।
तीन दिन पहले तुमगांव क्षेत्र में हुई थी 18 नग चोरी
तुमगांव क्षेत्र के ग्राम खट्टीडीह में तीन दिन पहले 17 अगस्त को अज्ञात चोरों रोहित यादव के यहां प्रवेश कर कोठे में बंधे 5 नग बकरा 13 नग बकरी को चोरी कर लिया है। रोहित यादव ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक बकरा व बकरी का पता नहीं चल पाया है। चोरी गई बकरी व बकरा की कीमत 30 हजार रूपये आंकी गई है। प्रार्थी भी पशु पालन का काम करता था। वह प्रतिदिन बकरा व बकरी को चराकर वापस कोठे में बंद कर देता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here