• देर रात्रि हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में अन्य सशस्त्र माओवादी भी थे शामिल
  • सशस्त्र माओवादियों के उपस्थिति में आसूचना पर धमतरी डीआरजीटीम द्वारा सफल कार्यवाही

धमतरी।  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के थाना नगरी क्षेत्रांतर्गत जंगल में हुए पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ में मारा गया सशस्त्र माओवादी की पहचान गोबरा एरिया कमेटी के एलओएस कमाण्डर रवि कुमार उर्फ सन्नू के रूप में हुई की गई है।  जिला पुलिस अधिकारियों ने आज इसका खुलासा करते हुए बताया कि 30 अगस्त को थाना नगरी क्षेत्रांगर्तत घोरागांव के घने जंगल में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की विशेष आसूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू के दिशा-निर्देश पर थाना नगरी की डीआरजी टीम नक्सल सर्चिंग अभियान के लिए रवाना हुई थी कि अभियान के दौरान रात्रि करीबन 10 बजे पुलिस पार्टी सर्चिंग करते हुए ग्राम घोरागांव के घने जंगल में पास पहुंचे जहां सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति होने पर व अतिरिक्त बल की आवश्यकता होने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रिइफोर्समेंट के लिए थाना दुगली की डीआरजी पार्टी नंबर 02 को तत्काल तैयार कर रवाना किया तथा स्वयं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के साथ रवाना हुए। इसी दौरान घोरागांव के जंगल में घात लगाए बैठे सशस्त्र माओवादी नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को आते देखकर उन्हें जान से मारने व हथियार से अंधाधूंध फायरिंग करने लगे, तब पुलिस पार्टी के द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया कि पुलिस पार्टी को भारी पड़ते देख सशस्त्र माओवादी नक्सली घने जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये।

नक्सलियों द्वारा फायरिंग बंद होने के बाद सर्चिंग पार्टी द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग की गई जिसमें मौके पर 30-35 वर्षीय एक सशस्त्र पुरूष नक्सली का शव मिला जिसकी पहचान गोबरा एरिया कमेटी के एलओएस कमाण्डर रवि कुमार उर्फ सन्नू के रूप में हुई तथा मौके से 01 बंदूक 315 नंबर का मय 01 कारतूस (अलग से 07नगर), 01 काला पि_ू में गोल्ड कैल्कुलेटर, दवाई डिब्बा, पुस्तकें एवं नोटबुक, चायपत्ती पैकेट में काली मिर्च, मेगाटाप रिफिल, रेजर सेविंग 11 नग ब्लेड, सफेद ट्यूब में द्रव्य, पेन ड्राईव मीडियाटेक, मेमोरी कार्ड डिब्बे में, कोलगेट, पीला टेप लंबाई, नापने का नेलकटर, नमक, सुपारी, लाल वायर, काला चिंदी कपड़ा, 06 पेंन, कैंची, तेल रेजर, कंघी, छोटा, बैटरी, डेटोनेटर, वायर, सेलो टेप, 05 नग मैक्सवेल बैटरी, डण्डा, करंट सप्लाई चेक मशीन, राशन झोला, एक बोरी में राशन सामान एवं एक पोच जिसमें एसएलआर मैग्जीन 02 नग 25 राउंड बरामद किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बारिश के मौसम में 02 नाले, उफान में आई सोंढूर नदी व पहाड़ को पार करके उक्त स्थान पर पहुंंचना दुर्गम था फिर भी इन चुनौतियों को जवानों ने सहर्ष स्वीकार किया। मुठभेड़ में डीआरजी नगर की टीम के द्वारा अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ट का परिचय देते हुए प्राप्त आसूचना पर अल्प समय में तैयारी उत्तम दर्ज का कर्तव्यपरायण का घोतक है। सूचना पाकर तुरंत ही पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर, रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी नीतिश ठाकुर भी रिइंफोर्समेंट बल के साथ घटनास्थल घोरांगांव का घना जंगल मुख्य मार्ग से करीबन 15 किलोमीटर दूर कच्च रास्ता व सोंढूर नदी के बहाव को पार करते हुए 07 किलोमीटर पैदल चलकर मौके पर पहुंचे तथा जवानों का मनोबल बढ़ाकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही सर्चिंग पार्टी 9 बरामद किये गये नक्सली के शव व सामग्रियों के साथ जंगल से सुरक्षित बाहर आये। उक्त घटित घटना पश्चात मृत नक्सली का विधिवत् शव पंचनामा व वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here