जगदलपुर। कोरोनाकाल के चलते लंबे अंतराल के बाद थमे बसों के पहियों में अब संचालन अब शुरू हो गया है। बुधवार को जगदलपुर से आधा दर्जन बस का संचालन शुरू हुआ वहीं तीन-चार बसें रायपुर से कांकेर पहुंची। इसमें सवारी काफी कम रही लेकिन बसों का संचालन शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस जरूर ली है। अब यह उम्मीद की जानी चाहिए कि यात्रा की हो रही परेशानी से लोगों को निजात मिलेगा।

देशभर में जारी कोरोना संक्रमण के कारण जारी किये गये लॉकडाउन के बाद से बसों के पहिये थम गये थे, जिससे लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसके चलते बस मालिकों व कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट भी गहराता जा रहा था। लेकिन सरकार ने सितम्बर और अक्टूबर माह का टैक्स माफ करने बनी सहमति के बाद से फिर बसें दौडऩे को तैयार है। बुधवार को जगलदपुर के लिए रायपुर से निकली कुछ बसे सवारी नहीं मिलने के कारण वापस लौट गई। इसके बाद फिर से निकली बस में सवारी मिलते ही बस सवारी लेकर कांकेर पहुंची। इसी तरह जगदलपुर की ओर से भी बस कांकेर पहुंची। वहीं जिला मुख्यालय से भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, पखांजूर, नगरी व अन्य क्षेत्रों में जाने वाली बसें नहीं चली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here