file photo

धमतरी। हाथियों के दल को धमतरी जिले की हरी-भरी वादियां खूब भा रही है । रविवार की शाम को निकला 21 हाथियों का दल गरियाबंद जिले की सीमा को पारकर धमतरी जिले में फिर प्रवेश कर चुका है । यह दल गरियाबंद से होते हुए जिले के मगरलोड ब्लाक में पहुंच गया है । मोहेरा होते हुए हाथियों का दल मरवापथरा तक पहुंच गया हैं ।हाथियों के दल ने एक बार फिर ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ा दी है वहीं दहशत का माहौल है ।वन विभाग द्वारा आसपास के गांवों में मुनादी करा दी गई है कि वे जंगल की ओर रुख न करें।

इस संबंध में रेंजर आरएन पांडे ने बताया कि पिछली बार गरियाबंद से होते हुए हाथियों का दल धमतरी पहुंचा था वही दल एक बार फिर धमतरी जिले में प्रवेश कर गया हैं । उन्होंने बताया कि चंदा हाथी में लगे कॉलर आईडी से उसके लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है। इस दल में एक नया भी मेहमान भी दिख रहा है । हाथियों का दल नदी किनारे जलकुंभी होते हुए निराई पहाड़ी के नीचे में विचरण कर रहा है । ग्रामीणों को सचेत कर दिया गया है । अभी खेतों में लगे धान की फसल की नुकसान की जानकारी नहीं मिली है । यह दल रविवार शाम से अब तक लगभग 10 से 12 किलोमीटर पैदल चल चुका है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here