file photo

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करने पहुंची दिल्ली की टीम ने आज राजधानी रायपुर के कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण करने के साथ कोरोना की जांच प्रक्रिया और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।  ज्ञात हो कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है, जिसके बाद दिल्ली से एक उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम प्रदेश दौरे पर पहुंची हुई है। यह तीन सदस्यीय ये टीम 6 दिन तक छत्तीसगढ़ में कोविड-19 अस्पतालों का मुआयना करेगी और रिपोर्ट तैयार कर केन्द्र को सौपेगी।  पिछले 2 दिनों की बात की जाये तो टीम ने अभी तक एम्स अस्पताल, मेकाहारा समेत अन्य कोविड अस्पतालों का निरीक्षण किया है, साथ कि कंटेंमेंट जोन, जांच प्रकिया, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली है। वहीं जिला से लेकर ब्लाक स्तर पर निरीक्षण जारी है।

इस दौरान रायपुर के अलावा दुर्ग, बिलासपुर जिले में भी सर्वे करेंगे। टीम ने अपने दौरे के पहले दिन ही एम्स और आंबेडकर अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था का निरीक्षण कर कार्य योजना को लेकर प्रबंधन के साथ बैठक की। इसके अलावा राजधानी में घोषित अलग-अलग कन्टेनमेंट जोन का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम द्वारा कोविड और नॉन कोविड व्यवस्थाओं के साथ अपशिष्ट पदार्थों, किट के लिए किस तरह व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कंटेंमेंट जोन समेत कुछ अन्य जगहों पर अव्यवस्था एवं गाड़ी पार्किंग की अव्यवस्था को लेकर टीम ने नाराजगी भी जताई। वहीं ब्लॉक स्तर भी कोविड के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लेने केंद्रीय टीम ने आरंग का भी दौरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here