आरोपियों ने सराफा व्यवसायी से की थी लूटपाट, लूट के गहनें बरामद

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में एक सराफा व्यवसायी से लाखों के गहनों की लूट करने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस अधिकारियों ने आज इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थी गोपेन्द्र गुप्ता 53 वर्ष सराफा व्यवसायी है, जो अक्सर व्यवसाय करने के लिए ग्राम आमाटोला व सिंधाभेडी के साप्ताहिक बाजार जाया करता था। घटना वाले दिन 24 अगस्त को जब वो बाजार से वापस घर लौट रहा था, तभी रास्ते में आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर डरा-धमका कर उससे उसके पास रखे लगभग 11 लाख 70 हजार रूपये के सोने-चांदी के गहने लूट कर ले गये। घटना के बाद प्रार्थी ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपियोंं की तलाश में जुटी हुई थी।

इस बीच आरोपियों का सुराग मिलते ही पुलिस उन तक जा पहुंची। पुलिस ने इस वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम क्रमश: मोहम्मद मेहराज 21 साल निवासी ग्राम सरावनी बिलाल मस्जिद वाली गली थाना बाबूगढ़ सावनर जिला हापुड़ (उत्तरप्रदेश),  निकित कुमार बिनझाले 21 निवासी वार्ड नं. 07 सेवतापारा डोंगरगांव, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव, मोहम्मद रिजवान उम्र 21 साल निवासी मोती कालोनी भांडापट्टी जिला हापुड़ (उत्तरप्रदेश) हाल मुकाम सेवता पारा वार्ड नं. 07 डोंगरगांव, सुनील मिश्रा उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं. 07 सेवता पारा डोंगरगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव, करण मिश्रा उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं0 07 सेवता पारा डोंगरगांव थाना डोंगरगांव जिलाराजनांदगांव, मोहम्मद गुलजार खान निवासी मोती कालोनी भांडापट्टी जिला हापुड़ (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम सेवता पारा वार्ड नं. 07 डोंगरगांव है। पुलिस ने आरोपियों से लूट के गहने बरामद कर लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here