नई दिल्ली.भाजपा ने आखिरकार लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों की टिकिट कटाने की खबरों की इस लिस्ट से पुष्टि हो रही है ,जिन सीटो पर विवाद ज्यादा नहीं था उन सीटों के  5 प्रत्याशियों  के नाम है.

छत्तीसगढ़  सरगुजा- रेणुका सिंह, रायगढ़- गोमती साय, जांजगीर चांपा- गुहाराम अजगले, कांकेर- मोहन मंडावी, बस्तर -बैदु राम कश्यप

देर शाम भाजपा  की ये लिस्ट जारी की गई है . लिस्ट में ज्यादातर पहले और दूसरे चरण में होने वाले लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम है. लिस्ट में छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के उम्मीदवारों के नाम है.इस पहली सूची में 182 नाम शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.

गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी की जगह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को टिकट दिया गया है.

 

मुख्य उम्मीदवार: वाराणसी- नरेंद्र मोदी, गांधीनगर- अमित शाह, लखनऊ- राजनाथ सिंह, नागपुर- नितिन गडकरी, अमेठी- स्मृति ईरानी, मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान, गाजियाबाद- वीके सिंह,गौतमबुद्ध नगर- महेश शर्मा,मथुरा- हेमा मालिनी आगरा- एसपी सिंह बघेल, उन्नाव- साक्षी महाराज,बागपत-सत्यपाल सिंह, अलीगढ़- सतीश गौतम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here